Blogger पर अकाउंट कैसे बनाएं

Blogger पर अकाउंट कैसे बनाएं
Blogger पर अकाउंट कैसे बनाएं
ब्लॉगर पर अकाउंट बनाना बेहद आसान है फोटो में दिए गए सारे चीजें स्टेप स्टेप दिखाया गया है और आपको इन सब स्टेप को पूरी तरह से पालन करना पड़ेगा। सबसे पहले आपको नीचे दिए गए को फॉलो करना पड़ेगा।
Blogger पर अकाउंट कैसे बनाएं
how to create account on blogger
  • अपने किसी भी ब्राउजर से Google में साइन इन हो या फिर Google पर सर्च करें ब्लॉगर
  • ब्लॉगर पर जैसे ही जाए वहां पर अपने जीमेल के अकाउंट से साइन इन कर ले
  • साइन इन करने के बाद आपको एक ब्लॉगर का क्लासिक इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा
  • सबसे पहले आपको ब्लॉगर की सेटिंग दिखेगी
  • जिसमें आपसे ब्लाग एड्रेस पूछा जाएगा( ब्लॉक एड्रेस में ध्यान रखें कि आप जो भी नाम डालना चाहेंगे उसे ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम से पहले यानी प्रीफिक्स में लगाना पड़ेगा और आप को सर्च करना पड़ेगा यदि वह अवेलेबल बताता है तो आपको ब्लॉग एड्रेस सेव कर लेना है यदि वह इनवैलिड या फिर Taken बताएगा तो आपको अपने नाम के आगे कोई भी डिजिट जैसे 0,01,2,3... जैसे लगाने पड़ेंगे उसके बाद आपका ब्लॉग सेट हो जाएगा)
Blogger पर अकाउंट कैसे बनाएं
Blogger पर अकाउंट कैसे बनाएं
जैसे ही आप ब्लॉग एड्रेस फील करेंगे उसके बाद थीम का सिलेक्शन खुलकर आ जाएगा इस जगह आपको अपने ब्लॉग के लिए थीम सेलेक्ट करना है। आपको सिंपल वाला थीम सेलेक्ट कर ले ताकि आगे के चरण में कोई दिक्कत ना हो और आप आसानी से समझ जायेंगे इसलिए आप नीचे स्क्रॉल कर के सिंपल वाले सेक्शन में सिंपल थीम सेलेक्ट कर लीजिए। थीम सेलेक्ट करने के बाद आपके ब्लॉगर का बेसिक सेटिंग हो जाएगा।
Blogger को अच्छी तरह से समझने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देख ले।

Comments

Popular posts from this blog

What is the UC NEWS grade system

यूसी न्यूज़ पर वीडियो कैसे डालें

How to become an advanced partner on UC News from Basic Partner?