Posts

Showing posts with the label Blogger Earning Tricks

ब्लॉगर के पोस्ट को चोरी होने से कैसे बचाएं

Image
पोस्ट चोरी होने से कैसे बचाएं? नमस्कार दोस्तों अक्सर कॉपीराइट को लेकर लोगों को प्रॉब्लम रहती है इसलिए आप को पहले से सतर्क रहना पड़ेगा कि आपके कंटेंट को कोई कॉपी ना करें क्योंकि कंटेंट लिखने में काफी मेहनत लगती है और यदि आपके आर्टिकल को कोई कॉपी करके आसानी से पैसे कमाता है तो आपको इससे बचानी होगी. नीचे दिए गए HTML को अपने ब्लॉगर के लेआउट में सेटिंग करें. <script type='text/javascript'>  if (typeof document.onselectstart != "undefined") {  document.onselectstart = new Function("return false");  } else {  document.onmousedown = new Function("return false");  document.onmouseup = new Function("return false");  } </script> लेआउट में जाने के बाद ऐड गैजेट सेलेक्ट करें फिर जाकर HTML जावास्क्रिप्ट वाला नेम सेलेक्ट करें और वहां जाकर ऊपर दिए गए कोड को पेस्ट करते हैं और फिर जाकर सेव अरेंजमेंट कर दें अब आपकी पोस्ट को कोई भी चोरी नहीं कर पाएगा. उम्मीद है दोस्तों यह आर्टिकल आप लोगों को पसंद आई होगी और भी ज्यादा जा

5 Free seo Friendly Blogger Templates

Image
किसी भी ब्लॉगर में टेंप्लेट लगाने से पहले या चेक कर लेना चाहिए कि टेंपलेट एसईओ फ्रेंडली है या नहीं. यदि  ब्लॉगर टेंपलेट seo फ्रेंडली नहीं होता है तो इस से एडसेंस के सस्पेंड होने का खतरा रहता है. यदि आपके ब्लॉगर पर एडवर्टाइज शो नहीं कर रहे होते हैं तो इससे और भी मुश्किल बढ़ सकती है इसलिए नीचे कुछ seo फ्रेंडली टेंपलेट है जो एडसेंस के मुताबिक बिल्कुल फिट बैठता है. Master Blog 5 Free seo Friendly Blogger Templates   ऊपर दिए गए तस्वीरों में दिखाया गया है कि यह टेंपलेट लगने के बाद कैसा दिखेगा और जहां पर एडवर्टाइज सो होगा उस जगह लाल घेरे से दिखाया गया है इस टेंपलेट को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें . News flash 5 Free seo Friendly Blogger Templates न्यूज़ फ्लैश दरअसल न्यूज़ ब्लॉगर अथवा वेबसाइट के लिए डिजाइन किया गया है यदि आप न्यूज़ के रिगार्डिंग ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो यह टेंपलेट आपके लिए बेहतर हो सकता है बता दें कि हर एक टेंपलेट में मेन पेज पर 3 एडवर्टाइज दिखेंगे. इस टैबलेट को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें . Robin 5 Free seo Friendly Blogger Templates यदि आप

Google Search console क्या है? Seo #1

Image
गूगल सर्च कंसोल किसी भी वेबसाइट और ब्लॉगर को गूगल में रैंक कराने का पहला स्टेप होता है जिसके तहत Google को अपनी वेबसाइट के बारे में बताया जाता है यह सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का पहला चरण होता है जहां से आप अपनी वेबसाइट को गूगल पर रैंक करा सकते हैं जैसा कि आप लोगों को पता है सिर्फ वेबसाइट अथवा ब्लॉगर बनाने से काम नहीं चलेगा इसके लिए उन्हें रैंकिंग मे लाना पड़ता है। गूगल सर्च कंसोल में वेबसाइट को वेरीफाई कराने के लिए नीचे दिए गए नियमों को फॉलो करें Google Search console   सबसे पहले अपने ब्लॉगर में लॉगइन हो जाएं। लेफ्ट साइड में सेटिंग दिखेगा जिसे क्लिक करें। Google Search console ब्लॉगर के सेटिंग को क्लिक करते ही सर्च प्रीफरेंस नाम का ऑप्शन दिखेगा जिसे क्लिक करना है। उसके बाद तस्वीर में दिए गए निर्देश के अनुसार गूगल सर्च कंसोल के एडिट ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने Google वेबमास्टर टूल का एक वेब पेज खुल कर सामने आएगा। Google Search console निर्देशानुसार एड ए प्रॉपर्टी नाम के बटन को क्लिक करना है और अपनी वेबसाइट का यूआरएल

Blogger को Sitemaps में कैसे रैंक करवाएं? Seo #2

Image
किसी भी ब्लॉगर को गूगल सर्च इंजन में रैंक करवाने के लिए उसका साइटमैप तैयार करना जरूरी होता है बिना ब्लॉगर या वेबसाइट के साइटमैप के बिना आप अपनी वेबसाइट को रैंक नहीं करवा सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को ध्यान पूर्वक फॉलो करें। सबसे पहले आपको गूगल सर्च कंसोल यानी गूगल वेबमास्टर टूल के होम पेज पर आ जाना है यदि समझ ना आए तो यहां क्लिक करें जहां से आप समझ पाएंगे कि गूगल सर्च कंसोल के पेज पर कैसे पहुंचा जाता है।   उसके बाद अपने वेबसाइट के यूआरएल पर क्लिक करें जैसा की तस्वीर में दिखाया गया है।   जैसे ही अपने वेबसाइट के यूआरएल पर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ जानकारियां देखने को मिलेंगे आपको नीचे स्क्रॉल करना है जहां आपको साइट मैप्स दिखेगा इस जगह आपको नीचे दिए गए HTML जावास्क्रिप्ट को कॉपी पेस्ट करना है ध्यान रहे कि कहीं भी कोई बदलाव नहीं होना चाहिए। Code: atom.xml?redirect=false&start-index=501&max-results=1000 ऊपर दिए गए जावास्क्रिप्ट को अपने साइटमैप में सबमिट करें और भी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें।

ब्लॉगर पर पोस्ट कैसे लिखें

Image
ब्लॉगर पर पोस्ट कैसे लिखें ब्लॉगर पर पोस्ट लिखना बेहद आसान है इसके लिए सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग के इंटरफ़ेस में जाकर सबसे ऊपर दिए गए न्यू पोस्ट पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप न्यू पोस्ट पर क्लिक करेंगे आपके सामने बिल्कुल ब्लैंक वाला पार्ट खुलकर सामने आएगा। how to write post on blogger आपके सामने ब्लॉगर के पोस्ट का पूरी तरह से पेज खुलकर सामने आया है। आपको सबसे पहले पोस्ट टाइटल दिख रहा होगा पोस्ट टाइटल वाले पार्ट में आपको अपने अनुसार जो भी ब्लॉग लिखना है उसका एक टाइटल सिलेक्ट करना होगा। आपको एक टाइटल लिखना होगा नीचे दिए गए वीडियो को देखकर भी आप इन बातों को समझ सकते हैं वरना आप अपने मन से भी कोई एक टाइटल सेलेक्ट कर ले। जैसे ही आप टाइटल का काम पूरा कर लेंगे उसके बाद नीचे एक पेज खाली मिलेगा उसमें आप को क्लिक करना है और वहां से अपने अनुसार लिखना है ध्यान रहे कि आप यदि हिंदी में लिख रहे हैं तो 90% से 95% वर्ड हिंदी में ही हो। how to write post on blogger ध्यान रखें कि हर एक पैराग्राफ में 3 लाइनें कम से कम होनी चाहिए और हर एक पैराग्राफ के बीच में एक फोटो जरुर लगाए और फोटो क

Blogger पर अकाउंट कैसे बनाएं

Image
Blogger पर अकाउंट कैसे बनाएं ब्लॉगर पर अकाउंट बनाना बेहद आसान है फोटो में दिए गए सारे चीजें स्टेप स्टेप दिखाया गया है और आपको इन सब स्टेप को पूरी तरह से पालन करना पड़ेगा। सबसे पहले आपको नीचे दिए गए को फॉलो करना पड़ेगा। how to create account on blogger अपने किसी भी ब्राउजर से Google में साइन इन हो या फिर Google पर सर्च करें ब्लॉगर ब्लॉगर पर जैसे ही जाए वहां पर अपने जीमेल के अकाउंट से साइन इन कर ले साइन इन करने के बाद आपको एक ब्लॉगर का क्लासिक इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा सबसे पहले आपको ब्लॉगर की सेटिंग दिखेगी जिसमें आपसे ब्लाग एड्रेस पूछा जाएगा( ब्लॉक एड्रेस में ध्यान रखें कि आप जो भी नाम डालना चाहेंगे उसे ब्लॉगस्पॉट डॉट कॉम से पहले यानी प्रीफिक्स में लगाना पड़ेगा और आप को सर्च करना पड़ेगा यदि वह अवेलेबल बताता है तो आपको ब्लॉग एड्रेस सेव कर लेना है यदि वह इनवैलिड या फिर Taken बताएगा तो आपको अपने नाम के आगे कोई भी डिजिट जैसे 0,01,2,3... जैसे लगाने पड़ेंगे उसके बाद आपका ब्लॉग सेट हो जाएगा) Blogger पर अकाउंट कैसे बनाएं जैसे ही आप ब्लॉग एड्रेस फील करेंगे उसके बाद

Blogger क्या है और इस पर कमाई कैसे की जाती है

Image
Blogger क्या है और इस पर कमाई कैसे की जाती है ब्लॉगर से जुड़े बहुत से परेशानियां लोगों के अंदर रहती है सबसे पहली बात लोगों को यह समझ नहीं आती कि ब्लॉगर है क्या और इस पर काम कैसे किया जाए। तो मैं बता दूं कि ब्लॉकर एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां पर आप अपने अंदर के भावनाओं और ज्ञान को लोगों के बीच लिखकर बता सकते हैं। इतना ही नहीं अगर आपने YouTube का नाम सुना है तो ठीक उसी तरह का यह भी एक Google का प्लेटफॉर्म है दरअसल YouTube पर लोग अपनी बातों को वीडियो बनाकर समझाते हैं परंतु ब्लॉगर पर लोग अपनी बातों को लिखकर समझाते हैं यह एक जरिया है जिससे लोगों को बातें बताई जाती है और इसके बदले में आपको Google पैसे देती है। अब आप सोच रहे होंगे कि Google हमें बताने के पैसे क्यों देती है तो बता दूं कि Google के द्वारा सबसे पहले ब्लॉगर का गठन किया गया था और देखते ही देखते आज ब्लॉगर जैसी बहुत सी वेबसाइट है बनकर सामने आई है जिसमें वर्डप्रेस सबसे ज्यादा प्रमुख है। लोग वर्डप्रेस पर अपना ब्लॉग लिखना ज्यादा पसंद करते हैं और उसकी टेंपलेट और थीम आधुनिक होती है परंतु इसका प्रचलन सबसे पहले Google के एक प्रोड