ब्लॉगर के पोस्ट को चोरी होने से कैसे बचाएं


पोस्ट चोरी होने से कैसे बचाएं?


नमस्कार दोस्तों अक्सर कॉपीराइट को लेकर लोगों को प्रॉब्लम रहती है इसलिए आप को पहले से सतर्क रहना पड़ेगा कि आपके कंटेंट को कोई कॉपी ना करें क्योंकि कंटेंट लिखने में काफी मेहनत लगती है और यदि आपके आर्टिकल को कोई कॉपी करके आसानी से पैसे कमाता है तो आपको इससे बचानी होगी.


नीचे दिए गए HTML को अपने ब्लॉगर के लेआउट में सेटिंग करें.


<script type='text/javascript'>
 if (typeof document.onselectstart != "undefined") {
 document.onselectstart = new Function("return false");
 } else {
 document.onmousedown = new Function("return false");
 document.onmouseup = new Function("return false");
 }
</script>

लेआउट में जाने के बाद ऐड गैजेट सेलेक्ट करें फिर जाकर HTML जावास्क्रिप्ट वाला नेम सेलेक्ट करें और वहां जाकर ऊपर दिए गए कोड को पेस्ट करते हैं और फिर जाकर सेव अरेंजमेंट कर दें अब आपकी पोस्ट को कोई भी चोरी नहीं कर पाएगा.


उम्मीद है दोस्तों यह आर्टिकल आप लोगों को पसंद आई होगी और भी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें धन्यवाद.

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

What is the UC NEWS grade system

यूसी न्यूज़ पर वीडियो कैसे डालें

How to become an advanced partner on UC News from Basic Partner?