Blogger को Sitemaps में कैसे रैंक करवाएं? Seo #2

किसी भी ब्लॉगर को गूगल सर्च इंजन में रैंक करवाने के लिए उसका साइटमैप तैयार करना जरूरी होता है बिना ब्लॉगर या वेबसाइट के साइटमैप के बिना आप अपनी वेबसाइट को रैंक नहीं करवा सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को ध्यान पूर्वक फॉलो करें।

  1. सबसे पहले आपको गूगल सर्च कंसोल यानी गूगल वेबमास्टर टूल के होम पेज पर आ जाना है यदि समझ ना आए तो यहां क्लिक करें जहां से आप समझ पाएंगे कि गूगल सर्च कंसोल के पेज पर कैसे पहुंचा जाता है।
 
Blogger को Sitemaps में कैसे रैंक करवाएं? Seo #2

  • उसके बाद अपने वेबसाइट के यूआरएल पर क्लिक करें जैसा की तस्वीर में दिखाया गया है।
 
SEO BLOGGER

जैसे ही अपने वेबसाइट के यूआरएल पर क्लिक करेंगे आपके सामने कुछ जानकारियां देखने को मिलेंगे आपको नीचे स्क्रॉल करना है जहां आपको साइट मैप्स दिखेगा इस जगह आपको नीचे दिए गए HTML जावास्क्रिप्ट को कॉपी पेस्ट करना है ध्यान रहे कि कहीं भी कोई बदलाव नहीं होना चाहिए।



Code: atom.xml?redirect=false&start-index=501&max-results=1000


ऊपर दिए गए जावास्क्रिप्ट को अपने साइटमैप में सबमिट करें और भी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें।

Comments

Popular posts from this blog

What is the UC NEWS grade system

यूसी न्यूज़ पर वीडियो कैसे डालें