ब्लॉगर पर पोस्ट कैसे लिखें

ब्लॉगर पर पोस्ट कैसे लिखें
ब्लॉगर पर पोस्ट कैसे लिखें
ब्लॉगर पर पोस्ट लिखना बेहद आसान है इसके लिए सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग के इंटरफ़ेस में जाकर सबसे ऊपर दिए गए न्यू पोस्ट पर क्लिक करना होगा जैसे ही आप न्यू पोस्ट पर क्लिक करेंगे आपके सामने बिल्कुल ब्लैंक वाला पार्ट खुलकर सामने आएगा।
how to write post on blogger
how to write post on blogger
आपके सामने ब्लॉगर के पोस्ट का पूरी तरह से पेज खुलकर सामने आया है। आपको सबसे पहले पोस्ट टाइटल दिख रहा होगा पोस्ट टाइटल वाले पार्ट में आपको अपने अनुसार जो भी ब्लॉग लिखना है उसका एक टाइटल सिलेक्ट करना होगा। आपको एक टाइटल लिखना होगा नीचे दिए गए वीडियो को देखकर भी आप इन बातों को समझ सकते हैं वरना आप अपने मन से भी कोई एक टाइटल सेलेक्ट कर ले।
जैसे ही आप टाइटल का काम पूरा कर लेंगे उसके बाद नीचे एक पेज खाली मिलेगा उसमें आप को क्लिक करना है और वहां से अपने अनुसार लिखना है ध्यान रहे कि आप यदि हिंदी में लिख रहे हैं तो 90% से 95% वर्ड हिंदी में ही हो।
how to write post on blogger
how to write post on blogger
ध्यान रखें कि हर एक पैराग्राफ में 3 लाइनें कम से कम होनी चाहिए और हर एक पैराग्राफ के बीच में एक फोटो जरुर लगाए और फोटो को सिलेक्ट करके अपने अनुसार साइज़ फिट कर लें और फिर लिखना प्रारंभ करें। इस तरह आप अपने पोस्ट को लिख पाएंगे जैसी पोस्ट लिखेंगे आपको राइट साइड में बहुत सी चीजें देखने को मिलेगी जो आप को धीरे-धीरे आगे के पोस्ट में समझाऊंगा। आपको सिंपल इतना ही करना है और इसे सेव करके पब्लिश वाले येलो बटन पर क्लिक कर देना है और आपकी आर्टिकल व पब्लिक हो जाएगी यदि आप को समझने में दिक्कत होती है तो नीचे दिए गए वीडियो को एक बार जरूर देख ले।

Comments

Popular posts from this blog

What is the UC NEWS grade system

यूसी न्यूज़ पर वीडियो कैसे डालें