गूगल सर्च कंसोल किसी भी वेबसाइट और ब्लॉगर को गूगल में रैंक कराने का पहला स्टेप होता है जिसके तहत Google को अपनी वेबसाइट के बारे में बताया जाता है यह
सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का पहला चरण होता है जहां से आप अपनी वेबसाइट को गूगल पर रैंक करा सकते हैं जैसा कि आप लोगों को पता है सिर्फ वेबसाइट अथवा ब्लॉगर बनाने से काम नहीं चलेगा इसके लिए उन्हें रैंकिंग मे लाना पड़ता है।
गूगल सर्च कंसोल में वेबसाइट को वेरीफाई कराने के लिए नीचे दिए गए नियमों को फॉलो करें
 |
Google Search console |
- सबसे पहले अपने ब्लॉगर में लॉगइन हो जाएं।
- लेफ्ट साइड में सेटिंग दिखेगा जिसे क्लिक करें।
 |
Google Search console |
- ब्लॉगर के सेटिंग को क्लिक करते ही सर्च प्रीफरेंस नाम का ऑप्शन दिखेगा जिसे क्लिक करना है।
- उसके बाद तस्वीर में दिए गए निर्देश के अनुसार गूगल सर्च कंसोल के एडिट ऑप्शन पर क्लिक करना है जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने Google वेबमास्टर टूल का एक वेब पेज खुल कर सामने आएगा।
 |
Google Search console |
निर्देशानुसार एड ए प्रॉपर्टी नाम के बटन को क्लिक करना है और अपनी वेबसाइट का यूआरएल सबमिट करना है जैसे ही आप यह फील करेंगे आपके सामने वेरीफाई का ऑप्शन दिखेगा जिसके बाद आप के वेरीफिकेशन का पूरा प्रोसेस आ जाएगा।
 |
Google Search console |
किसी भी तरह की परेशानी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को ध्यान पूर्वक देखें जिसमें पूरी तरह बताया गया है कि आप किस तरह अपने वेबसाइट को गूगल वेब मास्टर टूल में वेरिफाई करवा सकते हैं।
Sir website search console me add nahi horahi hai kya karo
ReplyDeleteSir website search console me add nahi horahi hai kya karo
ReplyDeletewebmaster me jayeye or url paste kijye
Delete