यूसी न्यूज में अकाउंट कैसे बनाएं
यू सी न्यूज़ में अकाउंट बनाना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन उसमें काम करना बेहद मुश्किल है क्योंकि इन दिनों रोजाना uc न्यूज़ पर बहुत सारे अकाउंट बन रहे है ऐसे में नए पब्लिशर को प्रॉब्लम हो रही है बता दें कि यूसी न्यूज के रोजाना नए-नए इंटरफेस और चेंज मैंट आ रहे हैं जिस वजह से लोगों को प्रॉब्लम हो रही है यदि आप यूसी न्यूज पर अपना अकाउंट बनाना चाहते हैं तो इन नियमों का पालन करें।
Uc News पर पोस्ट कैसे लिखें
Uc News पर पोस्ट कैसे लिखें
- इन बातों का रखें ध्यान
यू सी न्यूज में अकाउंट बनाने से पहले बहुत से महत्वपूर्ण बातों को ध्यान में रखना होगा यदि आप यू सी न्यूज के नए कंटेंट राइटर बनना चाहते हो तो
- एक ईमेल ID की जरूरत पड़ेगी।
- पेन कार्ड की भी जरूरत पड़ेगी।(बता दूं कि यदि आप पहले से न्यूज़ UC न्यूज़ पर कंटेंट राइटर हो और यदि चाहते हो कि उसी ईमेल ID और पैन कार्ड को यूज करके नया अकाउंट बना ले तो जब बेहद मुश्किल हो सकता क्योंकि जिस तरह से पहले लोगों ने अकाउंट बनाने के लिए तीन पैन कार्ड जरूरी होते थे अब यह रूल चेंज हो चुका है क्योंकि अब लोगों को नए पैन कार्ड और नए ईमेल ID की जरूरत पड़ती है ऐसे में यही सही होगा कि आप नए पैन कार्ड उपयोग में लाए और उससे अपना अकाउंट क्रिएट करें।)
- बैंक अकाउंट नंबर और IFSC कोड की जरूरत पड़ेगी।( ख्याल रखें कि जिस नाम से पैन कार्ड हो उसी नाम से बैंक अकाउंट को भी एड्रेस करें जिससे आपके पेमेंट अप्रूवल प्रोसेस में कम समय लगेगा और जल्द से जल्द एप्रूव हो जाएगा और एक बैंक अकाउंट नंबर को दो यू सी न्यूज पब्लिशर अकाउंट में उपयोग ना करें)
- वेबसाइट या ब्लॉगर का URL (नए रूल और नियम के अनुसार अब यूसी न्यूज के पब्लिशर को एक वेबसाइट या ब्लॉग की जरूरत पड़ती है ताकि यू सी न्यूज की ऑपरेटर यह निश्चय कर पाएगी आप कुशल ब्लॉगर हो या नहीं इसलिए कभी भी यूसी न्यूज में अकाउंट बनाने से पहले आप ब्लॉगर या फिर वेबसाइट बना ले जिससे आपको URL फिड करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी।)
ऊपर दिए गए इन 4 चीजों को पहले इकट्ठा कर ले उसके बाद यूसी न्यूज के पब्लिशर अकाउंट में साइन अप करें इससे आपको परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और आप आसानी से अपने अकाउंट को क्रिएट कर पाएंगे और भी ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देख ले।
Comments
Post a Comment