Uc News पर पोस्ट कैसे लिखें
यूसी न्यूज पर पोस्ट लिखना बेहद आसान है यदि आप थोड़ी सी दिमाग लगाएंगे तो आप आसानी से इस पर काम कर पाएंगे क्योंकि यदि आप यूसी न्यूज पर लॉग इन करने में सक्षम होते हैं तो आपको बेसिक पार्टनर के तौर पर चुन लिया जाएगा और आप यहां से रोजाना एक पोस्ट लिख पाएंगे बहरहाल यह आप की पहली सीढ़ी होगी जहां से आप यूसी न्यूज के कंटेंट राइटर का काम बखूबी निभा पायेंगे इसके लिए आपको रोजाना एक पोस्ट डाल कर एडवांस पार्टनर के लिए सक्षम होना पड़ेगा यह तभी संभव है।
जब आप बखूबी अपने पोस्ट अच्छी तरह से डाल पाएंगे और उनके रिव्यु प्रोसेस में खरे उतर पाएंगे जहां तक मेरा मानना है यू सी न्यूज पर कंटेंट राइटिंग करने के लिए आपको कुछ दिनों तक यू सी न्यूज के पोस्ट को बखूबी पढ़ना चाहिए जिससे आप जान पाएंगे कि आपको पोस्ट के टाइटल कैसे लिखने चाहिए और आपको पोस्ट बॉडी में क्या पब्लिश करनी चाहिए।
इससे आप आसानी से यह निश्चय कर पाएंगे कि क्या सही है और क्या गलत लिख रहे हैं।यदि आप यू सी न्यूज के बेसिक पाटनर हो तो मैं यह सजेस्ट करना चाहूंगा कि आप कॉपी पेस्ट ना करें और दूसरे के न्यूज़ को हुबहू ना लिखें इससे हो सकता है आपके अकाउंट रिव्यू प्रोसेस के समय ज्यादा समय ले।इसलिए यदि आप अपने पब्लिशर अकाउंट को जल्द से जल्द एडवांस पार्टनर में बदलना चाहते हैं तो आपको इन 3 नियमों का पालन करना होगा।
- पोस्ट प्योर और ओरिजिनल होना चाहिए
- कहीं से भी न्यूज़ का पोस्ट ना चुराए और कॉपी पेस्ट ना करें
- टाइटल को जितना हो सके आकर्षित और आसान बनाएं ताकि लोग आसानी से आपके पोस्ट को समझ पाए।
ऊपर दिए गए इन 3 नियमों का पालन करके आप आसानी से एडवांस पास्टर बन सकते हैं इसके लिए एक ट्रिक है कि आप यू सी न्यूज के ही पोस्ट को पहले एक बार पढ़ लें और उसमें हर एक लाइन में कुछ ना कुछ एडिटिंग करें जिससे यह हुआ कि उनके क्रॉलर आपके पोस्ट को ना समझ पाये और आपके पोस्ट को जल्दी पब्लिश कर दें इसलिए मैं यही करूंगा कि आप यूसी न्यूज के पोस्ट को एडिट करके अपनी भाषा में लिखने की कोशिश करें इसे यह हुआ कि उनके क्रॉलर उनके न्यूज़ को आसानी से समझ जाए और आपके पोस्ट को पब्लिश करने में जल्दबाजी करें ताकि आप जल्द से जल्द एडवांस पार्टनर बन पाए।
Comments
Post a Comment